संजय कुमार।
दिल्ली के बुराडी क्षेत्र से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां एम सी डी ने एक बिल्डिंग जो अभी निर्माणाधीन थी, उसमें तोड़ फोड़ की कार्यवाई को अंजाम दिया है। बिल्डिंग किसी खुराना ग्रुप की बताई जा रही है। इससे पहले भी इस ग्रुप द्धारा बनाई जा रही बिल्डिंग पर एम सी डी द्धारा बड़ी कार्यवाई की जा चुकी है। खुराना ग्रुप बनाई गई बिल्डिंग का ये हाल है कि एक बार तो बुराड़ी सौ फूटा रोड़ के पास बनाई जा रही एक बिल्डिंग को एमसीडी द्धारा एक ही दिन में इसलिए पूरी तरह ध्वस्त यानि कि जीरो डाउन कर दिया था कि वो झुककर बराबर की बिल्डिंग पर झुक गई थी। अचानक झुकने की वजह से उस बिल्डिंग में दरार आ गईं थी और उसमें रहने वाले लोगों की जान माल़ को खतरा हो गया था। बताया जा रहा है कि इस बिल्डर द्धारा बुराड़ी क्षेत्र में फिलहाल दस बारह बिल्डिंग बनाई जा रही हैं।
एम सी डी ने बुराड़ी वार्ड में जिस खुराना ग्रुप की बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की है वह भी कमज़ोर बताई जा रही है। बिल्डिंग मजबूत रहे इसके लिए बिल्डर ने एम सी डी के तय मानकों का पालन नहीं किया जिसकी वजह से निगम को इस बिल्डिंग के लिंटर को दो जगहों से काटना पड़ा। इस बिल्डिंग की शिकायतें एम सी डी को लगातार की जा रही थीं।
गौर करने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी के निगम की सत्ता में आ जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि बिल्डिंग की गुणवत्ता को लेकर बिल्डरों पर नकेल कसी जाएगी और हालात में सुधार होगा लेकिन अब स्थिति बद से बदतर हो गई है। एमसीडी का बिल्डिंग विभाग जिस अंदाज़ में पहले काम कर रहा था वैसे ही अब भी कर रहा है। कारण ये है कि ये बिल्डिंग भी दूसरी बिल्डिंग की तरह कुछ समय बाद फ़िर से बननी शुरू हो जाएगी। जिन खरीददारों ने इस बिल्डिंग में अपना फ्लैट बुक किया है या जो करने वाले हैं, उनकी पीड़ा को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पहले से कमज़ोर बिल्डिंग तोड़े जानें के बाद कितनी मजबूत रहेगी, अंदाज लगाया जा सकता है। देखना होगा कि एम सी डी का बिल्डिंग विभाग ये कब सुनिश्चित करेगा खुराना ग्रुप द्धारा बनाई जा रही ऐसी बिल्डिंग को दोबारा बनने ही न दे ताकि खरीददारों की जान माल का नुक्सान होने से बचाया जा सके। वरना एम सी डी की ये कार्यवाई किसी काम की नहीं।
0 टिप्पणियाँ