संवाददाता, लोनी।
सरकार का आदेश है कि ग्रामीण इलाकों में निर्बाध 18 घंटे तो शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी, लेकिन लोनी क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में इस सरकारी आदेश की विद्युत निगम धज्जियां उड़ा रहा है। नागरिक भयंकर गरमी से वैसे ही हल्कान हैं, ऊपर से निगम में बिजली आपूर्ति को लेकर सुधार अब तक नही दिखाई दे रहा है। हालत तो यह है कि इतनी गर्मी में भी इस कॉलोनी में दिन रात बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी है। लंबे पावर कट के बीच में कभी कभी बिजली सप्लाई की जा रही है।
लोगों की मानें तो दिनभर फाल्ट व कटौती के नाम पर अलग-अलग मुहल्लों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जा रही है। वहीं रात होते ही फाल्ट के नाम पर हर एक घंटे में कई बार रात में कटौती की जाती है। मानक को दर किनार कर कॉलोनीवासियों को नाम मात्र के लिए बिजली सप्लाई की जा रही है।
विद्युत निगम की मनमानी के चलते कॉलोनीवासी परेशान है। लोनी के अंकुर विहार डीएलएफ, वेद विहार, संत नगर में बिजली की आंख मिचौली से लोगों का हाल बेहाल है। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति घंटों- घंटो बाधित हो रही है। लोगों का आरोप है कि रात में बिजली की आंख मिचौली में लोग सो नही पा रहे है। बच्चों की हालत अलग ख़राब है।
बताते चलें कि लोग बड़ी उम्मीदों से यहां अपना आशियाना बनाते हैं लेकिन बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते जल्द ही इन कॉलोनियों से उनका मोह भंग हो जाता है। जो सक्षम हैं, वे पलायन कर जाते हैं। जो मजबूर हैं वो उस घड़ी को कोसते रहते हैं जब उन्होंने यहां अपना घर बसाने की सोची थी। आजादी के 75 साल बाद भी दिल्ली से सटी इन कॉलोनियों में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी यहां के जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करती है।
0 टिप्पणियाँ