संघर्ष से मिलेगा समाज को हक़ :आईएमसीईए

 

दिल्ली के करोल बाग़ स्थित होटल कबीर पैलेस में ऑल इंडिया महापदम नंद एजुकेटेड एसोसिएशन की बैठक गत रविवार को की गई। मीटिंग में दिल्ली प्रदेश की नई कार्यकरिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बैठक की अध्यक्षता मुकेश शर्मा ने की। मीटिंग में राष्ट्रीय  कार्यकरिणी के महासचिव अवधराज नंद भी उपस्थित रहे। 

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा के साथ साथ उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यकारिणी की मीटिंग में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। सैन समाज को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर गहन चर्चा की गई। इस मौके पर सैन समाज की उन्नति में आ रही चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई और समाधान तलाशने की दिशा में गंभीर प्रयास करने पर बल दिया गया। उपास्थित सदस्यों ने अपने खट्टे मीठे अनुभव भी शेयर किए। सभी ने करतल ध्वनि से विचारों का स्वागत किया।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव सतीश सैन के अलावा देवी सिंह झरौदिया, हरद्वारी लाल आर्य, अमित कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, कटारा सिंह, नंदकिशोर श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, रमेश चंद्र सविता, गौरव कुमार, करण माथुर, मनीष निर्वाण, तेजपाल सैन, मुकेश सैन, राजू श्रीवास्तव, गणेश कुमार, तेजेंद्र सिंह निर्वाण, जय प्रकाश झरौदिया पंकज शर्मा, अनिल शर्मा, सुमित सैन, राज मल्होत्रा, देवी सैन, सत्यनारायण, मुकेश चंद्र, राम लक्ष्मण प्रसाद एवं अन्य नंदवंशी साथी मौजूद थे।

गौरतलब है कि आईएमसीईए का गठन 1994 में किया गया था। तभी से इस संगठन द्वारा निरंतर समाज में महत्वाकांक्षा जगाने, सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक  जड़ों को पुनर्जीवित कर मजबूत करने, योग्य एवं सही नेतृत्व का विकास करने की भावना पैदा करने, जन संस्कृति के निर्माण की दिशा में महापदम नंद, कबीर और भिखारी ठाकुर के सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना एवं उसके विकास के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। सोसाइटी पूरे भारत में समाज के लोगों को एकजुट करने और उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ