नोएडा:अब अवैध निर्माण हुआ तो नपेंगे जेई और लेखपाल

 

नोएडा में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हुआ तो जेई और लेखपाल की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही वरिष्ठ प्रबंधक और तहसीलदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने निर्देश जारी कर दिए हैं। 
दरअसल, अवैध निर्माण व अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी जमीनी स्तर पर लेखपाल व जेई की होती है। इनके अलग-अलग क्षेत्र बंटे हुए हैं। अब आगे अवैध निर्माण व अतिक्रमण होने पर जिस जेई और लेखपाल का क्षेत्र होगा, उसकी सेवाएं ही प्राधिकरण समाप्त कर देगा। प्राधिकरण के सीईओ ने शहर में निकलने के दौरान अवैध निर्माण व अतिक्रमण देखा है। इसके साथ ही कई अन्य माध्यम से जानकारी सीईओ तक पहुंची है।

सीईओ का कहना है कि अवैध निर्माण से सुनियोजित विकास की कल्पना मुश्किल होगी। इसलिए अवैध निर्माण व अतिक्रमण रुकवाने के लिए कार्रवाई के लिए यह कदम उठाया जाना जरूरी है। सीईओ की तरफ से जारी निर्देश के तहत अब वर्क सर्किल व लेखपाल स्तर पर फील्ड में निकल कर अवैध निर्माण रोकने की कार्रवाई करनी ही होगी। इस सख्ती से प्राधिकरण की चिन्हित जमीन भी बची रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ