दिल्ली: जेल में खेल !

 

दिल्ली में 18-20 सितंबर के बीच जेल विभाग में तैनात सभी बलों यानि कि दिल्ली जेल स्टाफ, तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएसपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इंडो तिब्बती के बीच 3 दिवसीय 'इंटर फोर्स स्पोर्ट्स मीट' का आयोजन किया गया। सीमा पुलिस (आईटीबीपी), जेल प्रशासन और फोर्स को मजबूत करने के लिए काम कर रहे सभी बलों के बीच बेहतर समन्वय विकसित करने के लिए इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। 

आयोजन के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकसी, बैडमिंटन (सिंगल और डबल), टेबल टेनिस, शतरंज और फनी रेस जैसे विभिन्न इनडोर और आउटडोर गेम खेले गए। इस स्पोर्ट्स मीट में सभी 4 बलों से कुल 206 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खिलाड़ी पूरे जोश और उत्साह के साथ खेले। सभी खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल भी देखने को मिला।



इस स्पोर्ट्स मीट के फाइनल डे पर जेल महानिदेशक संजय बैनीवाल, आईपीएस पी. मीणा,  टीएसपी कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन पर जेल महानिदेशक ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ