श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा निकाली गई राम जानकी की झांकी

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र की डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हो रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों की ओर से राम-जानकी, रावण, हनुमान और जटायू आदि की झांकी निकाली गई। 


घोड़े और विभिन्न वाद्य यंत्रों से सजी झांकी का नेतृत्व कनक स्टोर के मालिक व समाजसेवी सुरेश पाल कर रहे थे। 



आकर्षक ढंग से सजे रथ पर राम जानकी विराजमान थे। वहीं, एक रथ में लंकापति रावण बैठे थे। झांकी में मौजूद जनसमूह जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहा था। जुलूस जिधर से गुजर रहा था उधर के लोग दर्शन को इकट्ठा हो रहे थे। 

झांकी एम एम रोड़ और उसकी गलियों से होकर जिंदल रोड़ से गुजरते हुए रामलीला भूमि पर आकर समाप्त हुई। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लोनी थाने की पुलिस भी मौजूद रही। 

श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से डीएलएफ अंकुर विहार स्थित स्कूल ग्राउंड के मैदान में चल रहे राम लीला मंचन में कलाकरों द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति की गई। ।रामलीला प्रेमियों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। ।रामलीला में कलाकारों का भावपूर्ण अभिनय देख लीलाप्रेमी भावविभोर हो गए। रामलीला के दौरान बच्चे रामलीला ग्राउंड में लगे तरह तरह के झूलों और खान पान के स्टॉल पर आनंद लेते हुए दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ