झूलों पर विवाद के बीच शुरू हुआ रामलीला का मंचन


 गाज़ियाबाद। लोनी क्षेत्र की डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन आज आरंभ हो गया। क्षेत्र के कुछ लोगों ने कमेटी पर झूले लगाने वालों से 12 लाख रुपए लेकर का झूले लगाने की अनुमति का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वालों में सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं का नाम सामने आ रहा है। झूलों का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम लेने की एवज में झूलों के टिकट महंगे किए जा रहे हैं जोकि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है। कमेटी के सदस्य आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित मुद्दा बता रहे हैं।

कमेटी के ही एक सदस्य का कहना है कि रामलीला मंचन के लिए जो भी रकम कमेटी को मिलती है, उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। एक एक पैसे का हिसाब लिया जा सकता है। कुछ लोग जानबूझकर रामलीला कमेटी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। कमेटी के संचालकों ने रामलीला मंचन को राजनीति में घसीटने पर दुख जताते हुए कहा कि मंचन से हमारे आने वाली पीढ़ी में संस्कार के बीज बोए जाते हैं। विरोधियों को अपनी राजनीति चमकाने के लिए रामलीला मंचन को अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए।

गौरतलब है कि डीएलएफ अंकुर विहार में पिछले कई वर्षों से श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। हर साल लाखों की संख्या में स्थानीय निवासी रामलीला का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं जहां रामलीला देखने के साथ साथ बच्चे कई तरह के झूलों का आनंद उठाते हैं। झूलों के अलावा भी बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं। बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी रामलीला देखने आते हैं और इस उत्सव का आनंद उठाते हैं। डीएलएफ अंकुर विहार की रामलीला अलग अलग तरह के झूलों के साथ साथ खाने पीने के स्टॉल लगाए जाते हैं जिसके चलते हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ